रसड़ा(बलिया)। तिराहीपुर मार्ग पर मुंडेरा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप रविवार की सांय पांच बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुये खाई में पलट गयी. जिसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को जिला अस्पताल बलिया भेज दिया. शेष दो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. ड्राइवर व दो महिलाओं ने बलिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चार गम्भीर रूप से घायलो को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया है.
नगर के बनिया बांध भाजपा नेत्री सुनीता सिंह की सास कमलावती देवी पड़ोसियों संग गाजीपुर जनपद स्थित अमवा के सती माई के यहां दर्शन करने गयी हुई थी. सभी वहां से दर्शन करके वापस घर लौट रहे थी.
उधर मुंडेरा चट्टी से मुंडेरा निवासी मनोज यादव 32 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव बाइक से जा रहा था. बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार सफारी बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क के नीचे खाई में पलट गई. टाटा सफारी पलटते ही घायलो की रोने चिल्लाने की आवाज सुन लोग दौड़ कर टाटा सफारी में सवार सभी घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. जिसमें नगर बनिया बांध निवासी कमलावती देवी 70 वर्ष पत्नी श्री राम सिंह, सोनी सिंह 32 वर्ष पत्नी शशिकांत उर्फ राजन सिंह, शालिनी सिंह 12 वर्ष शशिकांत उर्फ राजन सिंह नगर के उत्तर पट्टी निवासी मेवाती देवी 80 बरस पत्नी महातम सिंह, निधि सिंह 30 वर्ष पत्नी हरेंद्र सिंह, कुसुम सिंह 50 वर्ष पत्नी बृजेश सिंह एवं चालक कोतवाली क्षेत्र के रोहना निवासी धनंजय राजभर 28 वर्ष पुत्र जोखन राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गएओ लोगों को बाहर निकाला. वहीं बाइक सवार मुंडेरा निवासी मनोज यादव 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कमलावती देवी, मेवाती देवी, कुसुम, निधि सिंह, एवम चालक धनंजय को तत्काल बलिया ले कर चली गयी. वही शालिनी सिंह एवं मनोज यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. बलिया सदर अस्पताल में भाजपा नेत्री सुनीता सिंह की सास एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रमेश सिंह उर्फ राजू सिंह की माता कमलावती देवी एवं पट्टीदार मेवाती देवी एवं चालक धनंजय को मृत घोषित कर दिया.
गंभीर रूप से घायल कुसुम देवी एवं निधि सिंह निधि सिंह को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. रसड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान शालिनी सिंह एवं मनोज यादव की भी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.