विज्ञापन की दुनिया में धूम मचाने को बेताब है राबर्ट्सगंज की बिटिया

वाराणसी। अमूमन प्रारंभिक शिक्षा व खेलकूद में लड़कियों का बचपन व्यतीत होता है, उस उम्र में नन्हीं परी सपनों के उड़ान में आकाश की ऊंचाइयों को छूने की पुरजोर कोशिश कर रही है. कई उपलब्धियों को समेट रही कृति वर्मा (परी) राबर्ट्स गंज, जिला सोनभद्र की मूल निवासी है. परी की कार्य कुशलता को देखते हुए उसके ख्वाब को पूरा करने में उनकी माँ का भरपूर सहयोग प्राप्त है.

कृति वर्मा बहुत जल्द टेलीविजन की दुनियां में विज्ञापन के जरिए पदार्पण करने जा रही है. एक बड़ी ऐड एजेंसी उसे यह मौका दे रही है. इसके अलावा निरमा वाशिंग पाउडर को ऋतिक रोशन के बाद कृति वर्मा इंडिया के लिए रिप्रेजेंट करेंगी. इस विज्ञापन में 3 लड़कियों को सेलेक्ट किया गया है, जिनमें कृति वर्मा उत्तर प्रदेश से हैं और दो अन्य विदेशी हैं. कृति का सपना है पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश और सोनभद्र की माटी को रोशन करना। वह अपने सपने को साकार करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में यह एक हिंदी फिल्म में जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही है. फिलहाल कृति पढ़ाई पर भी पूरे लगन से कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’