रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती-बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढाला के पास रविवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग बंदर के कूदने से एक बाईक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
आशुतोष चौबे पुत्र स्व काशीनाथ चौबे 32 वर्ष निवासी गांव मुड़ाडीह रविवार को अपरान्ह में रेवती से बाईक से बैरिया जा रहे थे. चौबेछपरा ढाला के पास अचानक बंदर के बाइक पर कूदने से वह बाइक सहित गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 पुलिस के जवानो ने 108 नंबर एम्बुलेंस के सहयोग सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.