![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहड़ (बलिया)। शहीद मंगल पांडेय समूचे राष्ट्र के स्वाभिमान के प्रतीक हैं. उनके त्याग बलिदान के बदौलत हम सब आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं. उनके बगावत का ही परिणाम रहा कि हमारा देश आजाद हुआ. समूचा देश इस महान बलिदानी का सदैव ऋणि रहेगा. उक्त बातें बुधवार के दिन नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक के आवास पर विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने कही.
उन्होंने कहा कि मंगल पांडे के स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जो भी संभव होगा वह कार्य मेरे स्तर से ही किया जाएगा. यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि मंगल पांडे जैसे सेनानी और बलिदानी इस नगवां की मिट्टी में ही जन्मे हैं. उन्होंने मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा के विकास को गति देने के लिए प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर धुरूप सिंह, सत्यनारायण सिंह, शंभू पाठक, खन्नू पाठक, शमीम अंसारी, अनिल पाठक आदि लोग रहे.