‘ट्रिपल सी’ के लिए 7 मार्च तक करें आवेदन

बलिया। शासन के निर्देश के क्रम में वर्ष 2017-18 में अन्य पिछड़े वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को डोयक से मान्यता प्राप्त तीन माह का सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की सुविधा दी की गई है. इसके तहत 7 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा. जनपद में पिछड़े वर्ग 140 प्रशिक्षणार्थियों को यह सुविधा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मिलेगी. समाज कल्याण अधिकारी केके राय ने बताया कि प्रशिक्षणदायी संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क के सापेक्ष तीन हजार पांच सौ की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे संस्था को की जायेगी. प्रशिक्षण की अवशेष धनराशि अभ्यर्थी द्वारा स्वयं संस्था को भुगतान किया जायेगा. इस योजना के अर्न्तगत वे बेरोजगार अभ्यर्थी पात्र होगें जो कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हों, उनकी/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो. साथ ही उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने के साथ-साथ उनकी आयु अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हों. अभ्यर्थियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा. आवेदन पत्र का प्रारूप विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है. इच्छुक युवक/युवतियां विलम्बतम दिनांक 07 मार्च की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित (शैक्षिक प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति) संलग्न कर दो प्रतियों में जमा करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’