आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के गंगा उस पार भुवालछपरा में असलहों से लैस बदमाशों ने गांव के ही लक्ष्मण ठाकुर को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली की आवाज व शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने एक बदमाश को कट्टे के साथ पकड़ लिया. जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विभूति राय को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया, और घायल लक्ष्मण ठाकुर को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.
गोली लगने से घायल लक्ष्मण ठाकुर ने अपने दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर शाम पुरानी रंजिश में भुवालछपरा निवासी गुड्डू ठाकुर, नौरंगा निवासी सुरेन्द्र ठाकुर चुहिया व बिहार के जिला भोजपुर थाना गौरा ग्राम दामोदरपुर निवासी विभूति राय गाली गलौज देने लगे. जान मारने की नीयत से कट्टे से फायर झोंक दिए. जो हमारे जंघा व हाथ में लगी है. पुलिस ने तहरीर ले कर अपराध संख्या 37/18 धारा 307, 504 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी विभूति राय को जेल भेज दिया. जबकि दो अन्य की तलाश कर रही है. घायल लक्ष्मण ठाकुर पुत्र स्व बैजनाथपुर ठाकुर को एक्सरे के लिए जिला अस्पलाल भेजा है. इस बाबत क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि गोली चलने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.