![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चाँददीयर गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गयी. अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते आग की चपेट में आठ मड़हे आठ भूसा भरे खोप जल गए.
कुल आठ परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. इन मड़हो में रखे दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ नकदी व आभूषण भी जलकर खाक हो गए. बस्ती में आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी थी. लेकिन फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर नहीं पहुचा.
इस घटना में गांव के गणेश प्रसाद, बिहारी प्रसाद, बृजेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, बीरेन्द्र प्रसाद, ललन प्रसाद, प्रभु प्रसाद के मड़हों में रखे चौकी, चारपाई,रजाई गद्दा एवं अनाज के साथ सभी के मड़हे में रखे हजारो रुपये नकदी, लाखों रुपए के सोने, चाँदी के जेवरात, एलआईसी के बांड, पासबुक, मोबाइल आदि जलकर खाक हो गए. इस आगजनी से ये परिवार आसमान के नीचे आ गए. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरेन्द्र यादव ने आगजनी से पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक का तिरपाल और भोजन की व्यवस्था किया.