पशुओं से लदी पिकप पलटी, आधा दर्जन पशु घायल

रसड़ा(बलिया)। मऊ-बलिया मार्ग गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार की सुबह 5 बजे मवेशियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गयी. पिकअप पर सवार आधे दर्जन मवेशी जख्मी हो गए. जबकि ड्राइवर एवं पशु तस्कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मवेशियों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया. मवेशियों को लादकर मऊ से पिकअप यूपी 65 बीपी 6163 बलिया की तरफ जा रही थी. सूचना पर पहुंचे एसएसआई मोतीलाल पटेल ने जेसीबी मशीन से गाड़ी को निकलवाकर मवेशियों को गाड़ी से बाहर निकाला. मवेशियों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया. वही पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’