![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के बसारीकापूर, रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मरम्मत के नाम पर आई हुई धनराशि का बंदरबांट करने के लिए निर्माण कार्यों के मानक में लापरवाही की जा रही है. ज्ञात हो कि शासन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मरम्मत तथा फर्नीचर आदि के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी. जिसे निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड को मिला हुआ है. जिसने कुछ महीने पहले विद्यालय के निर्माण कार्य को प्रारंभ भी किया. लेकिन कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुसार ना होने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय नगर विधायक से की. जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने जिलाधिकारी के माध्यम से काम रुकवा दिया. लेकिन पिछले एक महीने से उक्त विद्यालय में कार्य प्रारंभ हो गया है. जिसकी 123 मीटर लंबी चारदीवारी जो पिछले कई वर्षों से भस गई थी, उसका निर्माण कार्य आनन-फानन में सफेद बालू एवं पुरानी ईंटो से ही कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने एक बार पुनः आक्रोश प्रकट करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्माण कार्य में मानक को सुनिश्चित कराते हुए कार्य कराने की मांग की. स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी नागेश्वर सिंह ने कहा कि जब सफेद बालू से ही चाहरदिवारी का निर्माण होगा तो कितने दिन टिकेगी. जो पहले स्थिति थी वही हो जाएगी . कुछ दिनों के बाद चाहरदीवारी भस जाएगी. उन्होंने संबंधित विभाग और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की भी मांग की.