

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में एसडीएम राजेश कुमार यादव, सीओ विजय प्रताप यादव, एसएचओ अनिल चन्द तिवारी व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में होली पर विशेष बातचीत की गई. एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने कहा कि होली पर डीजे नहीं बजेगा. लोग पहले की तरह परंपरागत तरीके से होली खेलेगें. होली खेलने के समय विशेष ध्यान दिया जाएगा. जो व्यक्ति होली खेलना न चाहता हो उससे कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी. बैठक में वार्ड सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया कि पिछली बार डीएम की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की मीटिंग में साफ सफाई कराने के आदेश के बावजूद भी पूरी तरह साफ सफाई नहीं कराया गया था. इस पर एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए साफ सफाई कराने का नगर प्रशासन को आदेश दिया. लोगों द्वारा होली के दिन शाम के समय होली मिलने जाने के रास्ते पर जहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं है, उन जगहों पर जरनेटर द्वारा अलग से लाइट जलाने की मांग की. जिसको एसडीएम सिकन्दरपुर ने नगर अध्यक्ष से विशेष तौर पर देखने को कहा. होली के दिन वाटर सप्लाई तथा बिजली विशेष तौर पर दिया जाए इस की भी मांग की गई.
इस पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि होली के दिन वाटर सप्लाई सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक तथा शाम को 4:00 बजे से रहेगी. बैठक में लोगों द्वारा सड़कों पर फेंके जा रहे कूड़े के बारे में भी चर्चा की गई. नगर अध्यक्ष रविंद्र वर्मा से कहा गया कि जगह-जगह कूड़ेदानों की व्यवस्था की जाए. नगर वासियों को यह सूचित भी किया जाए कूड़े अपने घरों में डस्टबिन में रखें. सड़कों पर ना फेंके. सफाई कर्मी के आने पर वह कूड़े उनके द्वारा फेंकवा दिया जाए. नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा, अताउल्लाह, मनोहर बाबा, जयराम पांडे, ऐनुल हक मास्टर, अहमद अंसारी, बबलू मास्टर, सुरेंद्र राम, प्रयाग चौहान, मुमताज खान, डॉक्टर उमेश चंद, गोवर्धन मधुकर, चुन्नीलाल, घनश्याम मोदनवाल, प्रमोद गुप्ता मुन्ना हाशमी, हाफिज इलियास, नादिर, अनीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
