

रेवती (बलिया)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थानीय नगर पंचायत द्वारा बुधवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय”कनक” ने सूखे एवं गीला कचरा एकत्रित करने के लिए विभिन्न दुकानदारों को दो-दो डस्टबिन वितरित किया. करीब दो सौ छोटे-बड़े दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किया गया. वितरण कार्यक्रम के समय दुकानदारों को दोनों डस्टबिन में अलग-अलग कचरा इकट्ठा किए जाने का सलाह दिया गया. साथ ही नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बताया गया कि उक्त डस्टबिन में इकट्ठे कचरे को सफाई कर्मी को आप सब दे. इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा, इमरान, रोशन जी, बादशाह चौहान आदि साथ रहे.
