उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन लेने का अंतिम मौका आज और कल

बलिया। उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन देने का एक और अवसर शासन व कृषि विभाग की ओर से मिला है. कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि 22 फरवरी रसड़ा, नगरा, सीयर, नवानगर, पंदह, चिलकहर, सोहांव, मनियर व गड़वार ब्लॉक के उर्बर्क विक्रेताओं को कृषि भवन सभागार में वितरित किया जाएगा. इसके अलावा विकास खण्ड हनुमानगंज, बेरुआरबारी, बांसडीह, दुबहड़, रेवती, बेलहरी, बैरिया व मुरलीछपरा के उर्वरक विक्रेताओं को 23 फरवरी को पीओएस मशीन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो उर्बरक विक्रेता इस बार पीओएस नहीं लेंगे उन्हें मार्च से उर्वरक आवंटित नहीं किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’