बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पिण्डहरा गाँधी आश्रम के पास रविवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे अपने पट्टीदार के तिलक से भोज खाकर आते वक्त किसी अज्ञात वाहन के धक्के से एक 80 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया. जिलाअस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते मौत हो गई.
पिण्डहरा निवासी राधामोहन गोंड पुत्र स्व. लोका गोंड अपने पट्टीदार बब्बन गोंड़ के यहाँ से तिलक में से खाना खाकर अपने घर गाँधी आश्रम के पास आ रहे थे कि सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन के धक्के लगने से वह घायल हो गए. वाहन तेज रफ्तार से भाग गया. घायल अवस्था मे उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई.