सुखपुरा (बलिया)। कस्बे में वर्षो से रिक्त राशन की दुकान के आवंटन हेतु ग्राम पंचायत की खुली बैठक संत यतीनाथ मंदिर परिसर सुखपुरा मे 19 फरवरी को सुबह 10 बजे आहूत की गयी है. इस आशय की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव ने दी. बता दें यह दुकान वर्षों से इंदिरासनी देवी के नाम से चल रहा था. जिनकी मृत्यु के उपरांत दुकान को कस्बे के एक अन्य राशन की दुकान से सम्बद्ध कर दिया गया था. ग्राम प्रधान सुखपुरा उर्मिला देवी ने ग्राम वासियों से अपील किया है कि उक्त तिथि को आयोजित खुली बैठक मे अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होकर दुकान के चयन मे सहयोग करें.