समाजसेवी के निधन पर शोक

सुखपुरा (बलिया)। कस्बे के प्रमुख समाजसेवी सेना के रिटायर्ड नायब सुबेदार बलिराम प्रसाद राजभर(78)का निधन शनिवार की सुबह उनके आवास पर हो गया. राजभर के निधन की खबर सुनने के बाद समूचे गांव मे शोक की लहर छा गयी. उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा. उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों मे प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह, पूर्व प्रधान उतिम चंद्र, आचार्य बरमेश्वर पांडेय, शमशेर राय, जनार्दन उपाध्याय, बृजमोहन प्रसाद, गणेश प्रसाद गुप्त, डाक्टर दीनानाथ ओझा, विजय बहादुर सिंह विकल, केपी चमन, अनिल गुप्त, छबीला यादव, शिवजी यादव, उमेश सिंह, सुभाष आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’