सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा टकरसन, कोहराम

NEWS UPDATE : बांसडीहरोड (बलिया)। सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा टकरसन, कोहराम

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव में बृहस्पतिवार देर रात सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परेड के दौरान दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत.

NEWS UPDATE : भीमपुरा (बलिया) में ट्रेन से कटे युवक की मौत

वाराणसी-भटनी रेल खंड स्थित भीमपुरा थाना क्षेत्र के निगहुंआ गांव के समीप किड़िहरापुर-चकरारोड हाल्ट के मध्य शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कट कर अप्पू राजभर (20) की मौत हो गई. गांव के समीप से गुजरने वाली उक्त रेल लाइन पर बिना फाटक के संपार मार्ग से कुछ दूर दक्षिण तरफ पड़े उसके शव पर सुबह टहलने गए लोगों की नजर पड़ी. मृत युवक अविवाहित था तथा उसको कम सुनाई देता था. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के भय से शव को हटाकर आनन-फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया.

NEWS UPDATE सहतवार (बलिया)। करेंट की चपेट में आई भैंस, मौत

शुक्रवार की शाम चार बजे के क़रीब ग्राम सभा बलेऊर में रामाशंकर पाण्डेय के डेरा के पास स्थित ग्यारह हज़ार बोल्ट के लटक रहे तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस रजौली निवासी स्वामीनाथ यादव पुत्र स्व. रामचन्द्र यादव ग्राम सभा बलेऊर की बताई जा रही है. स्वामीनाथ के बच्चे खाली ज़मीन पर भैंस चरा रहे थे. इसी दौरान ग्यार हजार वोल्ट के नीचे लटक रहे तार की चपेट में भैंस आ गई. इस हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तार के बाबत कई बार बिजली विभाग से शिकायत किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’