एसबीआई सुखपुरा में बैंक ग्राहकों को किया जा रहा परेशान

सुखपुरा(बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रबंधक के तानाशाही रवैया से ग्राहक काफी परेशान हो रहे है. आए दिन इस बैंक का लिंक फेल रहता है. यही नही नया नया नियम लागू होने से भी परेशानी हो रही है. स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा मे नियम है कि दस हजार से कम लेन देन नही होगा. इसके लिए ग्राहक को ग्राहक सेवा केन्द्र पर ही जाना पड़ेगा.
बता दे कि सुखपुरा निवासी एक ब्यक्ति को बिमारी के इलाज के लिए दस हजार रुपया निकालना था. वह पैसे के लिए भरखरा, भोजपुर, शिवपुर ग्राहक सेवा केन्द्र पर गये. उन्हे यह बताया गया कि आधार कार्ड से पेमेंट रोक दिया गया है. उसके बाद वह सुखपुरा चौराहा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर गये. वहाँ पैसा तो मिल रहा था. लेकिन बिमारी के हालत मे दो घण्टे तक खड़े रहने के बाद वहाँ का लिंक भी फेल हो गया. मजबूरी मे उन्होने बैंक के सामने एक दुकानदार से सम्पर्क किया. जिसने उनको अधार कार्ड के माध्यम से पांच हजार रुपया दिया. इसके बदले उसने उनसे दो सौ रपया की कटौती किया.बैक के इस तरह के हालत से पूरा क्षेत्र आक्रोशित है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE