संज्ञान लेते हुए सीएम ने तत्काल जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश
बैरिया(बलिया)। लोक नायक जयप्रकाश नारायण के ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार (जयप्रकाश नगर) में पच्चीस वर्ष पहले स्थापित पानी टंकी शो पीस बन कर रह गयी है. जल निगम को कई बार शिकायत के बाद विभाग के कान पर जूं नही रेंगा तो हार कर वहां की महिला प्रधान रुबी सिंह ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को पत्र भेज कर अपने ग्राम पचायंत में पेयजल की दुर्व्यवस्था का हाल बयां किया. पत्र का सज्ञान लेते हुए मुख्यमन्त्री ने तत्काल कार्यावायी व तत्काल आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश विभाग केा दिया है.
भेजे गये पत्र में प्रधान ने बताया है कि पच्चीस वर्ष पहले गावं मे पानी टंकी स्थापित की गयी. पूरे गावं मे पाबीसी पाइप भी बिछा. मगर पाइप जगह जगह टूट गये है. पानी टंकी से आयरन व आर्सेनिक युक्त पानी आ रहा है. जिससे लोग बीमारी की जद मे आ रहे है.
पूरा गावं उक्त पानी टंकी से जलापूर्ति के लिए कनेक्शन भी लिया है. पानी टंकी से जलापूर्ति न होने के कारण लोग आर्सेनिक युक्त हैण्ड पम्प का पानी पी रहे हैं. इसके लिए कई बार जल निगम के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. परन्तु कोई लाभ नही मिला. ग्राम प्रधान ने मुख्यमन्त्री से जनहित में मागं किया है कि पानी टंकी से जलापूर्ति सुव्यवस्थित करने तथा क्षतिग्रस्त पीबीसी पाइप बदलने की मांग की है. प्रधान के पत्र पर मुख्य मंत्री कार्यालय से जयप्रकाश नगर में जांच कर तुरन्त वहां शुद्ध पेय जल के जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश मिला है.