

बलिया। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए नगरा, रसड़ा व भीमपुरा में विशेष नजर रखी जा रही है. इन क्षेत्रों में जिलाधिकारी तथा उनके द्वारा नामित टीम शुक्रवार को भ्रमण करके केंद्रों का जायजा लेगी. यह देखा जाएगा कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा तथा बैठने की माकूल व्यवस्था है या नहीं. जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को लेकर सरकार का रुख कड़ा है और जांच के दौरान अगर किसी भी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं पाया गया तो वहां के प्रबंध तंत्र या विद्यालय पर जरूरी कार्रवाई होगी. विद्यालय की मान्यता निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा सकती है.
