बिल्थरारोड(बलिया)। नगर में स्कूलों के वाहन व अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश होने से हर समय रेलवे स्टेशन मार्ग जाम के झाम में फंसा रहता है. शुक्रवार को रेलवे स्टेशन मार्ग पर बड़े वाहनों के घुस आने के बाद लगभग आधा घंटा जाम लग गया. वही सड़क के किनारे लगे ठेले व खोमचे की दुकानों के कारण भी आवागमन बाधित रहता है. जिसके चलते राहगीरों चलने में भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क मार्ग के जाम हो जाने से अक्सर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है.