धान खरीद मामले में एसएमआई बदले गए

बलिया। चितबड़ागांव क्रय केंद्र पर गत दिनों मंत्री उपेंद्र तिवारी के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की निष्पक्ष जांच हो सके, इस लिहाज से वहां के एसएमआई पुरेन्द्र प्रवीण को हटा कर ऑफिस अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह केएन मिश्रा को वहाँ का मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनाया गया है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी. जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी मिलेंगे उन पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. बता दें कि मंत्री उपेंद्र तिवारी ने चितबड़ागांव मंडी स्थित क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई कमियां मिली थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’