

बांसडीह(बलिया)। सरकार की सारी कल्याण कारी योजना का लाभ आप सभी को मिलेगा. इसके तहत आवास, शौचालय, बिजली आदि की सुविधाएं है. उक्त बातें मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने पिण्डहरा गांव जन चौपाल व विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. राशन कार्ड का सत्यापन जरूरी है. इसे हर हाल में करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी बीमा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत सरकार पाँच लाख दे रही है. उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए आपको पहले बनाने के लिए पहल करनी पड़ेंगी. फिर आपके खाते में पैसा आएगा. राशन कार्ड के बाबत उन्होंने कहा कि आप पात्र लोग ऑनलाइन आवेदन कराइये. मंडी समिति से भी किसानों को कृषि करते हुए अगर घटना घटित हुई तो उसके तहत किसानों को तीन लाख रुपये और अपंगता पर पचहत्तर हजार रुपये लाभ मिलेगा. स्वच्छता पर विशेेष ध्यान रखना है. आप स्वालंबी बने. योजनाओं की जानकारी लें और लाभ लें. चौपाल में मुख्य रूप से प्रधान गिरिजा देवी, कानूनगो अक्षयबर पांडेय, योगेन्द्र राम,जेई विद्युत संजय यादव,पूर्ति निरीक्षक राहुल भटनागर, राकेश तिवारी छोटे आदि कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
