पूर्व नपा अध्यक्ष ने गरीबों को ओढ़ाया कम्बल

रसड़ा(बलिया)। नगर के विभिन्न चौराहा पर कड़ाके की ठंड एवं गलन पर मंगलवार की रात्रि में नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी ने दर्जनों गरीब, असहाय, विधवा, वृद्ध लोगों को कम्बल ओढाया. नगर के मुन्सिफ तिराहा, प्यारेलाल चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड पर भ्रमण कर लोगों को कम्बल ओढाया. वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि पूरे नगर में भ्रमण कर गरीबो असहायों विधवा वृद्धा लोगों में कम्बल वितरित किया जायेगा. कड़ाके की ठण्ड, शीत लहर एवं गलन को देखते हुए अलाव की पूरी व्यवस्था की गयी है. अलाव एवंं कम्बल की कमी नहीं आने दी जायेगी. इस मौके पर सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी गुड्डू तिवारी, विनोद सोनी, नितिन सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’