अवधेश सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता सुखपुरा
मैन आफ द मैच भरौली के गोलू सिंह व मैन आफ द टूर्नामेंट भरौली के ही बिट्टू सिंह घोषित
सुखपुरा(बलिया)। एएसएम कान्वेन्ट स्कूल के तत्वावधान में यहां मिनी स्टेडियम मे चल रहे अवधेश सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता मे सोमवार को बलिया स्टेडियम व भरौली के बीच फाईनल मैच खेला गया. जिसमे भरौली ने 2:1 से बलिया स्टेडियम की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया.
मैच के सताईसवें मिनट मे भरौली के टिंकू ने पहला गोल किया. दूसरा गोल भरौली के ही विट्टू ने एक गोल और दाग कर अपनी टीम दो गोल से बढ़त दिला दिया. हाफ टाईम के बाद बलिया के अक्षय कुमार ने एक गोल मार कर अपनी टीम के पराजय का अन्तर कम किया. इस प्रकार भरौली की टीम एक गोल से विजेता घोषित की गई. मैच के मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता जल निगम अलाऊद्दीन व विशिष्ट अतिथि मेजर दिनेश सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया. मैच के रेफरी अमल कुंवर व सहायक अमित व अंकित रहे. आयोजक आनंद सिंह पिण्टू ने मैन आफ द मैच भरौली के गोलू सिंह व मैन आफ द टूर्नामेंट भरौली के विट्टू सिंह को दिया. इस मौके पर पूर्व मत्स्य निदेशक राजनरायण सिंह, डा. विनय कुमार सिंह, टोनी सिंह, छोटक, बड़क, राहुल सिंह आदि लोग रहे. प्रधान उर्मिला सिंह ने सभी का अभार व्यक्त किया.