दुबहड़(बलिया)। भगवान स्वरूप गरीब एवं अनाथ बच्चे भी देश एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य हैं. गरीब एवं अनाथ बच्चों की मदद करना ही असली मानव धर्म एवं सच्ची समाज सेवा है. उक्त उद्गार सामाजिक चिंतक एवं गीतकार बब्बन विद्यार्थी ने पूर्व मंत्री एवं समाजवादी स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय के स्मृति में रविवार को नगवां अखार ढाले पर दर्जनों गरीब एवं अनाथ बच्चों को गर्म ऊनी स्वेटर एवं ब्लेजर का वितरण करते हुए व्यक्त किया. कहा कि आजकल कथित समाजसेवियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जो अपने नाम के आगे पीछे समाजसेवी लिखने व कहने का ढोंग तो करते हैं. लेकिन वास्तव में समाज सेवा का कोई भी कार्य नहीं करते हैं. पूर्व मंत्री एवं समाजवादी नेता स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय वास्तव में समाजसेवी थे. वे नि:स्वार्थ भाव से गरीब एवं अनाथ बच्चों की देखभाल एवं मदद करते थे. उन्हीं की प्रेरणा से हमें भी गरीबों की मदद करने मार्गदर्शन मिला. इस अवसर पर केके पाठक, अरुण सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, डा० हरेन्द्र यादव, डा० सुरेश चन्द्र, पन्नालाल गुप्ता, गणेश जी सिंह, विश्वनाथ पांडेय, अंजनी सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, उमाशंकर पाठक, संजय यादव, धीरज यादव, सोनू, रामटहल चौधरी एवं नीतेश पाठक आदि उपस्थित रहे.