सिकंदरपुर(बलिया)। मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय तिलौली बघुडी में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एवं द्वितीय इकाई का उद्घाटन ग्राम प्रधान खड़क बहादुर सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से परिचय कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सतीश कुमार ने शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय परिवर्तन का है. परिवर्तन से ही देश तथा समाज का विकास संभव है. कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया. इस मौके पर डॉ अजय कुमार पांडे, सोनी उपाध्याय, निधि यादव, कनक लता राय आदि मौजूद थे.