पीपापुल को दुरुस्त कराने के लिए लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र 

दुबहड़(बलिया)। श्रीरामपुरघाट पर बने पीपापुल के निर्माण में हुए लापरवाही की शिकायत क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघव सिंह ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पत्र लिखकर किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीपापुल प्रत्येक वर्ष महीने 15 अक्टूबर को बन जाता था. लेकिन इस साल दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में बनकर तैयार हुआ. वह भी आधा अधूरा. जिसमें पुल पर पुरानी जर्जर लकड़ियों के लगाए जाने तथा उस पर लोहे की चादर ना बिछाये जाने से आए दिन आदमी तथा पशुओ के पांव पुल फंस जा रहे है. साथ ही रेलिंग के न होने से लोगों को हमेशा गंगा पार करते समय अपनी जान का भय बना रहता है. उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से मामले की जांच कराते हुए आधे अधूरे पुल को पूर्णरूप से दुरुस्त कराने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’