बाँसडीह(बलिया)। जूनियर हाई स्कूल बाँसडीह के पीछे बाँसडीह-सहतवार मार्ग स्थित यूनियन बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास असफल रहा. चोर गैस से भरा सिलिंडर व कटर लेकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. यह
संयोग ही रहा कि उसी दौरान बगल के प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक खाना खाकर उसी रास्ते अपने विद्यालय जा रहे थे. उन्हें देख कर चोर भागने लगे. आवाज सुनकर प्रबन्धक ने चौकिदार को पुकारा. उधर जाकर टार्च जलाकर देखे तो वहां गैस सिलिंडर, कटर आदि पड़ा हुआ था. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. कयास लगाया जा रहा है कि चोर
ठंड व कुहरे का फायदा उठाकर खिड़की तोड़ कर भीतर घुसकर लाकर तोड़ चोरी करने की फिराक में थे. इस बाबत सुबह बैंक के प्रबंधक श्रीबाबुल ने बताया कि इस घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दूरभाष के साथ ही मेल कर सूचित कर दिया है. उनकी प्लानिंग खिड़की तोड़ लाकर काटने व चोरी करने की थी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस छान बिन शुरू कर दी है. ऐसे अराजक तत्व जल्दी ही पुलिस के गिरिफ्त में होंगे.