बलिया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने 8वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी तक बन्द करने का आदेश दिया है. आवासीय विद्यालयों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को भी कहा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि अब सभी विद्यालय 2 जनवरी को खुलेंगे.