फाइनल के बाद पुरस्कार व सम्मान पाकर अगराए खिलाड़ी

नगरा(बलिया)। नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन गुरुवार को फाइनल प्रतियोगिता में हुए विभिन्न खेलो शॉटपुट बालक वर्ग में ग्रीन हाउस में सुमित सिंह स्वर्ण, संदीप यादव रजत व ब्लू हाउस में सिंटू यादव कास्य में विजयी रहे. गोलाफेंक में बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस की कंचन यादव स्वर्ण, ब्लू हाउस की रश्मि जायसवाल रजत, ग्रीनहाउस की सुप्रिया जायसवाल कास्य पर कब्जा जमाया. वही खो-खो में ग्रीन हाउस की सीनियर ब्वायज टीम, ग्रीन हाउस की सीनियर गर्ल्स टीम, ब्लू हाउस की जूनियर ब्वायज टीम, रेड हाउस की जूनियर गर्ल्स टीम ने अवार्ड पर कब्जा जमाया. कबड्डी प्रतियोगिता मे येलो हाउस सीनियर ब्वायज, रेड हाउस सीनियर गर्ल्स, ब्लू हाउस जूनियर गर्ल्स, ग्रीन हाउस जूनियर ब्वायज की टीम विजेता रही. डिस्कस थ्रो में दीपक वर्मा (येलो) ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया. वालीवाल में रेड हाउस टीम के अभिषेक यादव ने जीत दर्ज कर अपने हुनर का लोहा मनवाया.


प्रतियोगिता में जीते हुए सभी प्रतिभागियों एवं टीम विजेता को प्रबन्धक मो यूनुस एवं प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने शील्ड व अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रबन्धक मो यूनुस ने कहा कि कबड्डी जैसी गवई खेल अब विलुप्त होने के कगार पर है. जबकि ऐसे खेलो से जहाँ आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं शरीर भी बलिष्ठ बनता है. उन्होंने गवईं खेलों के तरफ युवाओ को आकर्षित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी खेल अच्छे होते है. बस लगनशीलता जरूरी है. प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने जीते हुए खिलाड़ियों एवं टीम को बधाई दिया तथा हारे हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुनः तैयारी करने की सलाह दी. प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में अशरफ अली, प्रमोद चौहान, दीपक गुप्ता, विष्णु प्रताप शर्मा स्कोरर के रूप में शालिनी राय, पूनम यादव, रेनू सिंह तथा निर्मला यादव की भूमिका सराहनीय रही. प्रतियोगिता का संचालन डॉ अवैस असगर ने किया. कोच राहुल, आलोक, उपेंद्र पांडेय, उमेश यादव ने सभी खिलाड़ियों, दर्शको के प्रति आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’