सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र पंचायत नवानगर की छमाही बैठक गुरुवार को ब्लॉक के डक्वारा हाल में आयोजित की गई. जिसमें सरकार की प्रमुख योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, एचआरएचएम, लघु सिंचाई, स्वच्छ शौचालय, पेंशन, स्वास्थ्य आदि पर लक्ष्य के अनुसार विमर्श हुआ. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभार्थियों को संस्तुति पत्र क्षेत्रीय विधायक संजय यादव द्वारा वितरित किया गया. क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत मे मनरेगा के तहत 6 करोड़ 64 लाख का लेबर बजट प्रस्तावित किया गया. जिसे सदन ने ध्वनिमत से अनुमोदित भी कर दिया. सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुमित सिंह ने मनरेगा में हुए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी विरेन्द्र यादव, एडीओ आई एस बी, माजिद बाबू, सुमित सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव, उत्तम चन्द, मोहन गुप्ता बिकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त ग्राम प्रधान, ब्लॉक के समस्त क्षेत्रपंचायत सदस्य,उपस्थित थे. अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुधा यादव एवं संचालन खंड विकास अधिकारी चन्द्र मोहन कनोजिया ने किया.