कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु 

हाथी घोड़े बैंडबाजे के साथ नंगे पैर गंगा घाट पहुचे लोग 

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के दादा के छपरा अखार में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक होने वाले विशाल श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार के दिन सैकड़ों श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति में हाथी घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ निकाली गई. इस कलश यात्रा में सम्मिलित लोग अपने सिर पर कलश लेकर नंगे पांव भगवान लक्ष्मी नारायण का जयकारा लगाते हुए पूरे गांव का चक्रमण कर श्रीरामपुर गंगा घाट पर पहुंचे.

जहाँ मुख्य जजमान सहित सभी लोगो ने पूरे विधि विधान के साथ अपने अपने कलश में गंगा स्नान कर जल भरा. इसके बाद सभी लोग पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश को निर्धारित स्थल पर रख दिया. कलश यात्रा की निगरानी कर रहे साधु संतों ने यज्ञ स्थल से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही यज्ञ के कलश यात्रा में सम्मिलित होने की महिमा को विस्तार रुप से बताया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिस में मुख्य रुप से स्वामी रामभद्र करपात्री, गौरव कृष्ण शास्त्री, आचार्य पंकज, दीपक सिंह, गुप्तेस्वर पाठक, प्रभु नारायण पाठक ,गंगा पाठक, जेपी तिवारी, अरुण सिंह, रविंद्र पाठक, रामप्रवेश पाठक, दरोगा राय, छोटे लाल गुप्ता, अशोक राय, श्री यादव, अख्तर अली, बब्बन विद्यार्थी , नफिश अख्तर ,महंथ राय ,विद्या चंद्र साहू आदि लोग शामिल रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE