बलिया। शैक्षिक सत्र 2017-18 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ग्रुप 1,2,3, एवं 4 (कक्षा 11-12 छोड़कर) के अन्तर्गत संशोधित समय-समयसारिणी जारी की गई है. जिसमें शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारण से वंचित छात्रवृत्ति आवेदन पत्र-ऑनलाइन प्राप्त, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर की गई है. छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण संस्था द्वारा ऑनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित किये जाने की तिथि 15 नवम्बर से 15 जनवरी 2018 तक निर्धारित किया गया है.
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने जनपद के सभी दामोत्तर शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि संस्थान द्वारा अग्रसारण से वंचित छात्रवृत्ति आवेदन पत्र- ऑनलाइन प्राप्त, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 26 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाय. साथ ही छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण, संस्था द्वारा ऑनलाइन छात्र के सम्मुख अंकन 15 जनवरी तक हर हाल में कर लिया जाय.