रेवती(बलिया)। क्षेत्र के कुआं पीपर ग्राम स्थित जेएस मेमोरियल स्कूल का वार्षिक खेदकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही संपन्न हुआ. चार सदनों के छात्र-छात्राओं ने 27 प्रकार के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया. जिसमें गांधी हाउस में प्रथम स्थान तथा नेहरा नेहरू हाउस रनरअप रहा.
रिले रेस जूनियर ग्रुप में सुजीत, विक्की, शैलेष, आदित्य ने बाजी मारी. रिले रेस बालिका वर्ग में अनुष्का, प्रियंका,सिम्मी, जूनियर में पंकज,सब जूनियर सौ मीटर रेस में गणेश कुमार,लक्ष्मी यादव,सीनियर वर्ग में नीतू यादव, श्वेता सिंह, दयानंद यादव, लांग जंप में आदित्य सिंह ने बाजी मारी. विजेताओं को प्रबंधक अवधेश सिंह ने मेडल देकर उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर राजकुमार सिंह, गिरीश मिश्र, अभिषेक ओझा, सोनू सिंह, अंगद सिंह, रवि राज सिंह, राकेश सिंह, अनु सिंह,राधा गुप्ता, अंजू वर्मा, अर्चना सिंह, प्रतीक गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय आदि रहे.प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.