ये ज़िन्दगी है कौम की, तू कौम पे लुटाये जा

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम के 70 वीं वर्षगांठ पर 1857 क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में स्थापित शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवा में धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षक परिवार क्षेत्र में कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें – नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा

छात्र छात्राओं ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया. संस्कृति कार्यक्रम में माधुरी सिंह, अल्पना सिंह, सरिता यादव, रोमन साहनी, शिल्पी गुप्त, सिंपी पांडेय, दुर्गावती, नेहा, सौम्या, संगीता, प्रियंका पांडेय, श्रुति पांडेय, विजय लक्ष्मी ठाकुर, कुमारी नियाज अंसारी, वैभव मिश्र, सूरज कुमार राव, प्रियंका पाठक, सपना खरवार ने मेरे वतन से अच्छा कोई नहीं सरीखे कई गीत प्रस्तुत किए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय पांडेय ने किया.

शहीद मंगल पांडे इंटर कालेज के छात्र छात्राएं
शहीद मंगल पांडेय नगवा इंटर कालेज के छात्र छात्राएं

इसे भी पढ़ें – विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

इस मौके पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2016 के मेधावी छात्र छात्राओं को गोपाल जी शर्मा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मेधावी छात्रों को कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता गोपाल जी शर्मा की ओर से प्रमाण पत्र के अलावे एक 1000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में हाई स्कूल में बालिका वर्ग में यशी शुक्ला व बालक वर्ग में आशीष कुमार वर्मा, इंटरमीडिएट आर्टस वर्ग में अमित कुमार भट्ट व शिवानी दुबे तथा इंटरमीडिएट व्यावसायिक वर्ग में सूरज शर्मा व पूजा गुप्ता को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृज नंदन चौबे, प्रबंधक डॉ. विकेश कुमार पाठक, उप प्रबंधक केके पाठक, प्रधानाचार्य रवि राय, पूर्व प्रधान आचार्य प्रद्युम्न सिंह, पूर्व प्रवक्ता कमला शंकर ओझा, गौरीशंकर गुण, उमा शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय का आशीर्वाद लेती टॉपर छात्रा यशी शुक्ला, इस आयोजन में सेंट्रल बैंक की भूमिका सराहनीय रही
विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय का आशीर्वाद लेती टॉपर छात्रा यशी शुक्ला, इस आयोजन में सेंट्रल बैंक की भूमिका सराहनीय रही

इसे भी पढ़ें – एमए में दाखिले की अंतिम तिथि 16 अगस्त

इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सराहनीय कार्य किया. 15 अगस्त के मौके पर सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक कमल देव शर्मा, सहायक प्रबंधक त्रिवेंद्र कुमार, श्याम बिहारी, मनीष कुमार वर्मा यमुना प्रशांत शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवा पहुंचकर विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्य शाखा प्रबंधक श्री शर्मा ने विद्यालय के नरेंद्र कुमार शुक्ला को बेस्ट टीचर, अविनाश राय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सोनाली मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्रा के रूप में सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंधक डॉ बृजेश पाठक, प्रबंध समिति का अध्यक्ष नंदन चौबे सहित विद्यालय परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे.

स्वतंत्रता दिवस पर बलिया लाइव की विशेष प्रस्तुतियां

संगीन पे धर कर माथा, सो गए अमर बलिदानी

9 अगस्त को ही 1942 में बलिया में मचा था बवाल

12 अगस्त 1942, जब छात्रों ने किया क्रांति का शंखनाद

अब भी बलिया के युवकों में बयालीस का खून उबलता है

घोड़हरा के बच्चों ने भी आजादी के जश्न में शिरकत किया
घोड़हरा के बच्चों ने भी आजादी के जश्न में शिरकत किया

मोदी के सपनों को साकार करने की जरूरत

शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय ने विद्यालय के बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है. इसमें सभी को अपनी अपनी आहूति देने की जरूरत है. विद्यालय के प्रबंधक डॉ. बृकेश कुमार पाठक ने कहा कि मेधावी छात्रों से सीख लेने की जरूरत है, जिस आशा तमन्ना के साथ अभिवावक उन्हें विद्यालय भेज रहे हैं, उसी के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तैयारी करके परिणाम प्रस्तुत करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों पर मुकदमे के खिलाफ आन्दोलन करेंगे – शिवप्रताप शुक्ला

प्रबंध समिति का अध्यक्ष बृज नंदन चौबे ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिभाओं की खोज करके उनको उचित मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए. पूर्व प्रवक्ता कमला शंकर ओझा ने विद्यालय के मेधावी छात्र रहे ओमप्रकाश पाठक, बैरिस्टर गिरि, शंकर प्रसाद चौरसिया का नाम लेते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत एवं लग्न से इन बच्चों ने यूपी बोर्ड में अपना स्थान प्राप्त किया. आज विद्यालय संसाधन संपन्न है, इस परिवेश में बच्चों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के पूर्व शिक्षक उमा शंकर शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता केके सिंह, हरेंद्र चौबे, मनीराम शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’