जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. विद्यालयों पर प्रधानाध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सलामी ली.

इसे भी पढ़ें – नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज फहराते खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार
राष्ट्रीय ध्वज फहराते खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए बलिया बलिदान दिवस पर सन 1942 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शिक्षा विभाग के लोगों से उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करें समय से विद्यालय यहां आएं तथा नियमित रूप से पाठन का कार्य संपन्न करें. शिक्षण कार्य में नियमितता आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें – विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

पूरे जिले के स्कूलों में सर चढ़ बोला स्वतंत्रता दिवस का जादू
पूरे जिले के स्कूलों में सर चढ़ बोला स्वतंत्रता दिवस का जादू
नन्हीं सी गुड़िया बाहर हाथ निकालकर अपनी मम्मी से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का कारण पूछ रही है
नन्हीं सी गुड़िया बाहर हाथ निकालकर अपनी मम्मी से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का कारण पूछ रही है

श्री कुमार ने कहा कि बच्चों और युवाओं को एवं शिक्षकों से देश की उन्नति में अपना योगदान करने की अपेक्षा की. इस मौके पर साक्षर भारत के ब्लाक समन्वयक केके पाठक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा पांडेय, प्राथमिक विद्यालय दोपही की प्रधानाध्यापिका मीना तिवारी, ब्लॉक संसाधन केंद्र के सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, ओम प्रकाश राय, श्रीकांत दूबे, विजय प्रकाश, आनंद राय, चंद्रगुप्त, शशि भूषण शुक्ल, अजीत पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, सुभाष पांडेय, रवि गोविंद नारायण भोला प्रसाद आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – एमए में दाखिले की अंतिम तिथि 16 अगस्त

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’