जज बिटिया को सांसद भरत सिंह ने भी किया सम्मानित

दुबहड़(बलिया)। पीसीएस जे में चयनित स्वर्णमाला सिंह को सांसद भरत सिंह ने रविवार को उसके आवास पर आयोजित एक साधारण समारोह में सम्मानित किया.

सम्मान समारोह में सांसद श्री सिंह ने स्वर्णमाला सिंह को  शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से उत्साहित होकर भारत की बेटियां अब पुरुषों से भी आगे निकल रही हैं. अब वह समय दूर नहीं है जब बेटियां भी प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकलकर सशक्त, समृद्ध एवं गौरवशाली भारत के निर्माण में आगे रहेंगी.

इस अवसर पर अरुण सिंह गामा, अरुण सिंह बन्टु, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, चिन्मय गुप्ता, रमन तिवारी, रामेश्वर चौधरी पटेल, दिग्विजय सिंह नन्हक, गौरव सिंह एवं शिवजी गुप्ता आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रधान सुनील सिंह, संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रेमप्रकाश सिंह पिंटु एवं आभार प्रकट अक्षय कुमार सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’