
दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा गांव में सांसद भरत सिंह ने रविवार को सर्वप्रथम औपचारिक रूप से सौभाग्य योजना का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर सांसद भरत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना है कि भारत का कोई भी घर बिना बिजली का नहीं रहे. जब प्रत्येक भारतवासी के घर में बिजली का कनेक्शन हो जाएगा तो व्यक्तिगत जीवन में विकास के साथ साथ सार्वजनिक विकास भी होगा.
घोड़हरा गांववासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री के इस लोकप्रिय सहज बिजली योजना की शुरुआत बलिया जनपद में सर्वप्रथम घोड़हरा गांव से हो रहा है. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने कहा कि सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत गाँव में शिविर लगाकर बिजली के नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस योजना के अंतर्गत सभी आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त एवं अन्य परिवारों को 50 रुपए के 10 मासिक किश्तों में तुरंत बिजली के कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं. कनेक्शन के साथ ही मीटर भी लगाया जा रहा है. अब कोई भी घर बिना बिजली के नहीं रहेगा. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेमप्रकाश सिंह पिंटु, प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, प्रधान सुनील सिंह, नफीस अख्तर, बिट्टु मिश्रा, घनश्याम पांडेय, अरुण सिंह गामा, अरुण सिंह बन्टु, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, एसडीओ विकास कुमार सोनी, अवर अभियंता रतन लाल, आशीष मिश्रा, एक्सियन चतुर्थ अर्जुन राम आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन रईस अख्तर ने किया.