मत्स्य पालन के तालाब के पट्टे में धांधली, मुकदमा दर्ज

रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हड़िहां कला ग्राम सभा की ग्राम प्रधान रीना सिंह ने हड़िहां निवासी सुदामा वर्मा पर ग्राम सभा द्वारा मछली पालन के लिए दिए गए तालाब के पट्टे के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468 ,506 के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है. ग्राम प्रधान ने लिखा है कि दिनांक 23 मार्च 2017 को मत्स्य पालन के लिए ग्राम सभा स्थित एक एकड़  क्षेत्र के तालाब का पट्टा गांव के सुदामा वर्मा ने प्राप्त किया था. पट्टा की शर्तों के अनुसार प्रत्येक वार्षिक किस्तों में 20100₹ जमा करना था. परंतु उक्त व्यक्ति द्वारा कोई धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में नहीं जमा की गई. इस बाबत जब उस व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उस व्यक्ति द्वारा 80400 रुपए की तीन रसीद दिखाया गया. ग्राम पंचायत प्रपत्र से मिलान करने पर उक्त रसीीद की धनराशि खाते में नहीं प्राप्त हुई है. पुनः पूछे जाने पर उस व्यक्ति ने बताया कि सरकारी माल है, इसे हमने गमन कर लिया है, साथ ही उस व्यक्ति ने मुझे तथा मेरे पति को जान माल से मारने की धमकी भी दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’