सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के दरगाह के मैदान से पिछले माह चोरी गई बाइक को पुलिस द्वारा बरामद कर उसे उसके मालिक को सौंप दिया गया है. उक्त बाइक पिछले 18 नवंबर को तब चोरी चली गई थी जब उसका मालिक दरगाह के मैदान में खड़ी कर के उपमुख्यमंत्री के आयोजित सभा में भाग लेने गया था. बाइक को बलिया कोतवाली पुलिस ने बरामद कर के स्थानीय पुलिस को सौंपा. चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे गुरुवार को बाइक मालिक इंदु देवी पत्नी कालीचरण को चौकी पर बुलाकर बाइक व उसकी चाबी उन्हें सौंप दिया.