

सिकंदरपुर(बलिया)। सिकंदरपुर लीलकर मार्ग के बारापन्नो गांव के समीप बाइक सवार ने एक अधेड़ उम्र की महिला को धक्का मार दिया. जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार वाले इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले गए हैं. बारापन्नो गांव निवासी सुखिया देवी (48) सिकंदरपुर से बाजार करके अपने घर जा रही थी कि सिकन्दरपुर की ओर से तेज गति से जा रहे बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. धक्का लगने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने इलाज हेतु उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
