


बांसडीह(बलिया)। नगर पंचायत बांसडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेनू सिंह व उनके पंद्रह सभासदों बांसडीह इण्टर कालेज का मैदान में हजारो की संख्या में मौजूद नगर की जनता के बीच शपथ ग्रहण किया. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने सबको पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले सभासदों में परमेश्वर, बेबी, ईश्वर, मीना, नीलम, लुकमान, अशोक, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र, विजय कुमार गुप्ता, राजेश, बिद्यावती, शैलेष, शम्भूनाथ, नूरजहाँ को नगर पंचायत बाँसडीह के अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई. शपथ के बाद जनता को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि नगर के मान सम्मान के ऊपर कभी भी आंच नही आने दूँगी. जब भी आप खोजेंगे आप की सेवा में सदैव तत्तपर रहूंगी. बांसडीह नगर का विकास ही हमारी प्रथम प्रथमिकता है. पूरे प्रदेश में बाँसडीह नंबर एक कि नगर पंचायत रहेगी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक यादव, हरेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी, नावानगर के ब्लॉक प्रमुख रामबचन यादव, छितेश्वर सिंह, रजनीश पांडेय, लालजी सिंह, यदुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह आदि रहे. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष काग्रेस रघुवर मिश्रा व संचालन कौशल कुमार पांडेय, शशिभूषण मिश्रा नाम जोड़ दीजियेगा.
