सांसद व विधायक की मौजूदगी में नपं सिकंदरपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंदर वर्मा व 15 सदस्यों को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने शपथ दिलाया. इस दौरान मुख्य अतिथि सिकंदरपुर विधायक संजय यादव व विशिष्ट अतिथि सलेमपुर लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा भी उपस्थित रहे.

शपथ के दौरान स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के बालक-बालिकाओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. जिस समय सभी अपने स्थान पर खड़े हो गए. शपथ के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रविंदर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया, और नगर पंचायत की सेवा करने का संकल्प लिया. कहा कि नगर पंचायत का एक एक कोना विकास से जगमगा उठेगा. मोदी व योगी के सपनों को मूर्त रूप दिया जाएगा. सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाएं सभी तक पहुंचाई जाएंगीं. उन्होंने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे, डॉक्टर उमेश चंद, प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, उमाशंकर राजभर, गौरी वर्मा, राजन वर्मा, अंजनी यादव, आकाश तिवारी, भुवाल सिंह, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, भिखारी लाल पटवा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस दौरान प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी. संचालन मंजय राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’