


बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत बिल्थरारोड के निर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार व सभासदों का मंगलवार को शपथ ग्रहण हुआ. साथ ही नगर के जीएम एएम इंटर कालेज पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड सुशील लाल श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व सभी वार्ड सभासदों को नगर पंचायत कार्यालय पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

इसके जीएम एएम इंटर कालेज में आयोजित अभिनन्दन समारोह में चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि नगर की जनता ने मुझे दुबारा ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया. नगरवासियों के इस कर्ज को नगर का विकास करके उतारूंगा. साथ ही नगरवासियों के मान व सम्मान को आंच आने नही दूँगा. समारोह को विधायक धनन्जय कनौजिया ने सम्बोधत किया. जनप्रतिनिधि द्वय ने कहा कि नगरवासियो ने जिस विश्वास के साथ दिनेश कुमार गुप्त को चेयरमैन बनाया हैं. उस पर खरा उतरेगे. सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने प्रदेश व केन्द्र की भी सरकार विकास के प्रति कटिबध्द है, और अनेक योजनाओ का सूत्रपात किया है. इस मौके पर सभासद परवेज हमजा उर्फ गुड्डू डान्सर, पिक्की वर्मा, गीता देवी, विभा, राममनोहर गांधी, गुड्डू जायसवाल, मृत्युंजय गुप्ता, दीपक, गणेश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे.