जिलाधिकारी ने बीपीएम का वेतन भुगतान जिला स्वास्थ्य समिति से करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शनिवार की देर शाम को अपने कैम्प कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की. स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एसीएमओ एनके सिंह, जो सोनबरसा में तैनात हैं, का स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उनको एसीएमओ के चार्ज से हटाने का निर्देश सीएमओ को दिया. बैठक में 4 एनसीटीएस डाटा ऑपरेटरों की लापरवाही से अवगत कराया गया. इस पर डीएम ने साफ कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले सुधरें नहीं तो इनको हटाया जाए. बैठक में एक और बड़ा निर्णय हुआ. लंबे समय से वेतन भुगतान की समस्या से जूझने वाले ब्लॉक प्रोजेक्ट मेनेजरों के लिए राहत पहुचाने वाली बैठक रही. उनका भुगतान जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. कहा कि इसके लिए जरूरी कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए. जननी सुरक्षा योजना के लम्बित भुगतान पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अभियान के रूप में सभी लम्बित भुगतान को निस्तारित कराएं. आशाओं की ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग के लिए बजट आदि भेज देने को कहा. बैठक में सीएमओ डॉ एसपी राय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनोज कुमार समेत सभी चिकित्साधिकारी व अन्य मौजूद थे.