सिकंदरपुर (बलिया)। बिल्थरारोड मार्ग पर बाजार मोड़ के समीप शुक्रवार को सुबह असंतुलित होकर बाइक पलट गया. जिससे उसपर सवार मऊ जिला अंतर्गत मधुबन थाना क्षेत्र के सुबाह गंगूपुर निवासी सुरजीत कुमार (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरजीत बाइक से सिकंदरपुर की तरफ आ रहा था. वह जैसे ही बाजार मोड़ के समीप पहुंचा कि उसकी बाइक असंतुलित होकर अचानक पलट गई. जिससे सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ठेला वाले ने सुरजीत को सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.