पीपापुल बनाते समय मेंठ फिसल कर नदी में गिरा, तलाश जारी

मझौंवां(बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गंंगा नदी पर बन रहे पीपापुल पर काम करने के दौरान मजदूरों के मेठ का पैर फिसल गया. जिस वजह से वह बहती नदी में गिर गया. इस घटना से मजदूरों में अफरा तफरी मच गई.

सूचना पर विधायक सुरेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, थानाध्यक्ष बैरिया गगन राज सिंह, कांग्रेस नेता सीबी मिश्र आदि मौके पर पहग गये. जाल डलवाकर तलाश शुरू की गई, लेकिन समाचार भेजे जाने तक शव नहीं मिल पाया है. 

बैरिया निवासी राजा राम (50) शुक्रवार को रोज की भांति नौरंगा घाट पर पीपापुल बनाने के काम में जुटे थे.जिस दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और नदी की गहराई में जाने के कारण उस दौरान पीपापुल पर मौजूद अन्य कर्मयो ने देखा तो वह मौके पर ही उनकी तलाश शुरु की. लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तत्काल तलाशा न जा सका. जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी. वही राजाराम के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और महिलाओं की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में जाल डलवाकर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव का कही पता नही चल सका. समचार भेजे जाने तक न तो शव मिल पाया है, और न ही गोताखोर ही पहुंचे हैं. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’