बैरिया(बलिया)। समाजसेवी स्व अविनाश सिंह उर्फ विदेशी सिंह के नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप बैरिया के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा लगभग साढ़े चार लाख रुपए की लागत से स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा. जिसका शिलान्यास बृहस्पतिवार को बैरिया पश्चिम टोला शिव मंदिर के निकट सांसद भरत सिंह की उपस्थिति में विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा.
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि स्मृति द्वार के निर्माण में मेरा निजी धन खर्च होगा, इसमे नगर पंचायत के मद से एक भी पैसा नहीं लगाया जाएगा.
उल्लेखनीय हैं कि सात दिसंबर 2006 को समाजसेवी अविनाश सिंह उर्फ विदेशी सिंह को बैरिया त्रिमुहानी पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.