बैरिया (बलिया)। लोक रक्षक सेनानी व वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह ब्रिगेडियर (67 वर्ष) का रविवार की शाम निधन हो गया. ब्रिगेडियर की तबियत बीते गुरुवार को अचानक बिगड़ने पर घर वालो ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोमा में चले जाने की बात कह कर घर भेज दिया. निधन की सूचना पर सीबी मिश्र सहित अन्य कांग्रेसी नेता उनके घर पहुँच कर परिवार के लोगो को सांत्वना दिये. सूचना पर उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक भी वहाँ पहुँच कर लोक रक्षक सेनानी को नमन किए,साथ ही इस बात की जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दी. सोमवार की सुबह जिला से गार्द टीम पहुँच कर बैरिया एसओ गगन राज सिंह के नेतृत्व में ब्रिगेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनका अंतिम संस्कार सती घाट बहुआरा गंगा तट पर किया गया. मुखाग्नि उनका बड़ा पुत्र प्रभुनाथ सिंह ने दिया. अंतिम संस्कार में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, पत्रकार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.