बैरिया(बलिया)। इलाके के आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर खपड़िया बाबा आश्रम पर 05 दिसम्बर को खपड़िया बाबा के कृपापात्र स्वामी हरिहरानन्द जी का आगमन होगा. आगामी 10 दिसम्बर को आश्रम पर श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित होगी. जिसमे पौष पूर्णिमा (ब्रह्मलीन खपड़िया बाबा की 33वीं पुण्य तिथि) 20 दिसम्बर को मनाने के लिए विचार विमर्श होगा. जिसके लिए पहले से आश्रम पर महारूद्र द्वय महायज्ञ होगा. यज्ञ के लिए 11 दिसम्बर को अग्निस्थापना, 17 दिसम्बर को जल यात्रा, 18 दिसम्बर को पंचाग पूजन, नान्दी श्राद्ध, 19 दिसम्बर को वरण मण्डप पूजन, 20 दिसम्बर को यज्ञ व 31 दिसम्बर को पुर्णाहुति एवं खपड़िया बाबा समाधि पर महाआरती होगा. 2 जनवरी पौष पूर्णिमा के पावन अवसर का भण्डारा आयोजित होगा. यह जानकारी प्रबन्ध समिति के हरेराम सिंह ने देते हुए बैठक के दिन अधिक से अधिक श्रद्वालुओ से भाग लेने की अपील की है.